Sunday, July 26, 2009
अरिहंत, भारत की पहली परमाणु पनडुब्बी.
अरिहंत, यही नाम है भारत के तटों की रक्षा करनेवाली नयी परमाणु पनडुब्बी का. अरिहंत का शाब्दिक अर्थ है दुश्मनों का नाश करने वाला. अरिहंत में ऐसी बहुत सी खूबिया हैं जिससे ये भारत की तटीय सुरक्षा को और भी दृढ़ कर देता है. अरिहंत, परमाणु अस्त्र ले जाने में सक्षम है. पानी के नीचे रहते हुए इस पनडुब्बी को अब दोबारा इंधन की ज़रुरत नहीं है. अपने आप में अरिहंत, भारत के दुश्मन या कहें की भारत से जलन रखने वाले देशो के लिए बहुत बड़ा काँटा है. अरिहंत का जलावतरण, यानि पहली बार इसे पानी में उतारे जाने का शुभ दिन 'विजय दिवस' को चुना गया. 'विजय दिवस' भारत-पाकिस्तान के कारगिल युद्ध में भारत की विजय को याद दिलाने के लिए मनाया जाता है. 26 जुलाई 1999 को पाकिस्तान हार मानकर वापस पीछे हट गया था और भारत के जांबाज़ सैनिको की बहादुरी और शहादत के बूते हमने अपने दुश्मनों पर विजय हासिल की थी. ऐसे ही दुश्मनों को चेताने और चौंकाने के लिए भारत के रक्षा वैज्ञानिको ने अरिहंत को तैयार किया है. हमारी, सारे भारतवासियों की शुभकामनाय अरिहंत के साथ हैं. जय हिंद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment